(निर्माण संस्था ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को कार्य योजना सौंपी, १६२ करोड़ की परियोजना, चंडीगढ़ कालेज आफ आर्किटेक्चर की एम०आर्क फाइनल वर्ष की छात्रा वास्तुकार अनूभूति अग्रवाल ने भी अपने आंशिक शोध प्रबन्ध में जागेश्वर धाम को चुना,)
जागेश्वर मंदिर का मास्टर प्लानबुधवार को कसंल्टेंसी कंपनी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने इसके माध्यम से मास्टर प्लान के तहत अवस्थापना विकास योजना की जानकारी दी। कंसल्टेंसी ने कमिश्नर को बताया कि जागेश्वर और आदि कैलाश के मास्टर प्लान की 162 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है। बताया कि इस योजना के तहत मंदिरों के स्वरूप से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।
आसपास में तमाम सुविधाओं का विस्तार किया जाएमास्टर प्लान के तहत मंदिर परिसर से एक से दो किमी के दायरे में पार्किंग सुविधा, पहुंच रोड, पेयजल, बिजली, शौचालय, कम्युनिटी हॉल, प्रसाद और भंडारा गृह निर्माण सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।आरतोला में बनेगा भव्य जंक्शनमास्टर प्लान के तहत आरतोला में भव्य जंक्शन तैयार किया जाना है। उस जंक्शन से जागेश्वर तक श्रद्धालुओं को नव निर्मित ईवी वैन से लाया जाएगा।
आरतोला में विशालकाय कार पार्किंग का निर्माण भी मास्टर प्लान में शामिल है।पिछले साल प्रशासन ने मास्टर प्लान को लेकर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति से भी सुझाव मांगे थे। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से दिए गए जनहित से जुड़े अधिकांश सुझावों को डीपीआर में शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जागेश्वर धाम के विकास व विस्तार हेतु चंडीगढ़ कालेज आफ आर्किटेक्चर की एम०आर्क, फाइनल वर्ष की छात्रा वास्तुकार अनूभूति अग्रवाल ने अपने एम आर्क के आंशिक शोध प्रबन्ध में जागेश्वर धाम की परियोजना के समानांतर विकास हेतु पर्यटन क्षेत्र में निमार्णाधीन भवनों के दीर्धकालीन प्रभाव, पहुंच मार्ग व पार्किंग, व भावी पर्यटन विकास को शामिल किया है प्रथम चरण में मंदिर प्रबंधन, स्थानीय व्यवसायी, पुजारी समुदाय से सम्पर्क कर वर्तमान स्थिति व भावी पर्यटन योजना पर आंशिक कार्य किया है। वास्तुकार अनूभूति अग्रवाल को पूर्व में चंडीगढ़ की वास्तुकार फर्म एस डी शर्मा एसोसिएट्स व लखनऊ की अनेक प्रतिष्ठित फर्म में कार्य का अनुभव है।
केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अनूभूति अग्रवाल को शुभकामनाएं दे कहा है उनका यह शोध प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में भी सहायक होगा।