“*(सबसे अनोखे पुत्र-पिता मिलकर कर रहे थे चरस की तस्करी का कारोबार ,भवाली पुलिस की चैकिंग में हुए गिरफ्तार,त्यौहारी सीजन रुपयों के लालच ने पहुँचाया सलाखों के पीछे)

Advertisement

मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाये जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025″अभियान को सार्थक करने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचानेहेतु चप्पे-चप्पे पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी क्राइम नैनीताल के निर्देशन एवम सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के निर्देशन व प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी/वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली भवाली के नेतृत्व में चौकी रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 19.10.2024 की रात्रि मोटरसाइकिल में सवार बाप- बेटेको रोकने पर पूछताछ पर कब्जे से 1.322 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुए जिन्हें चरस के साथ गिरफ्तारकिया गया है।

उक्त के विरुद्ध FIR NO-57/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। वाहन को सीज किया गया।

पूछताछ पर बताया कि चरस मुक्तेश्वर गांव से एकत्र कर हल्द्वानी में त्योहार के मौके पर पैसों के लालच में बेचने के लिए ले जा रहे थे भवाली पुलिस की प्रभावी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हो गए।

गिरफ्तारीफहीम अहमद पुत्र अकील अहमद उमर 55 वर्ष निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पीछे इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल- फैजानपुत्र फहीम अहमद उमर 19 वर्ष निवासी इंदिरा नगर मोहम्मदी मस्जिद के पीछे वाली गली थाना बनभूपुरा जिला नैनीताल बरामदगी-* 01.322 किलोग्राम चरस

पुलिस टीम मे़ं प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी कोतवाली भवाली उ0नि0 गुलाब कंबोज चौकी प्रभारी रामगढ़,का0 दर्शन चौधरी ,का0 छोटेलाल,का0 सुरेंद्र सिंह रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement