( पुस्तकालय के आस पास की सफाई कर ट्रक में भर कूड़ा घास आदि फिंकवाया, खराब अल्मारी भी हटी)
Advertisement
विगत शनिवार को जिलाधिकारी अलमोडा़ अंशुल सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने राजकीय जिला पुस्तकालय अल्मोड़ा का औचक निरीक्षण किया। मौके पर जिलाधिकारी अलमोडा़ अंशुल सिंह ने पुस्तकालय से खराब अल्मारियां हटाने और पुस्तकालय के आसपास की सफाई के निर्देश अधिकारियों को मौके पर ही दिये।जिलाधिकारी के निर्देश का धरातल पर तुरंत असर देखने को मिला।
आसपास की सफाई कर ट्रक में कूड़ा उठाया गया और खराब अल्मारियां हटाने की कार्यवाही भी की गयी।बताया गया कि राजकीय जिला पुस्तकालय अल्मोड़ा का एक पुराना इतिहास है, यहां लगभग चालीस हजार से अधिक पुस्तकें हैं, दो मंजिला पुस्तकालय और वाचनालय में पाठकों की प्रति दिन अनुमानित डेढ़ सौ से दो सौ तक संख्या रहती है।
Advertisement




















