
( आतिशबाजी व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे महोत्सव के आकर्षण)
Advertisement
अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव 2025 के सचिव नगर निगम पार्षद एडवोकेट वैभव पांडेय ने विडियो व बयान जारी कर कहा कि आगामी दोअक्टूबर को अल्मोड़ा में भव्य दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 7:30 बजे से स्थानीय स्टेडियम में कराये जायेंगे इसके बाद 9:00 बजे करीब भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा 2:00 बजे शिखर तिराहे पर पुतलों का उद्घाटन किया जाएगा रावण परिवार के आकर्षण पुतले शहर में घूमते हुए जूलॉजी पार्क सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अलमोडा़ में दहन होंगे।
Advertisement



