भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही आज से पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।

Advertisement

चुनाव आयोग लोकसभा द्वारा इसके साथ ही चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की गयी। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों के ऐलान से पहले अहम जानकारियां दी।

उन्होंने कहा कि देशभर में कुल 97 करोड़ वोटर हैं, 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ ऑफिशियल उसे कंट्रोल कर रहे हैं। 17 पार्लियामेंट चुनाव कर चुके हैं।

यह हमारे चुनाव आयोग की परंपरा रही है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में इस बार 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से लेकर 20 मई तक कुल 7 चरणों में वोटिंग होगी. जबकि 4 जून को मतगणना शुरू होने के साथ ही परिणाम घोषित किये जायेंगे.पहले चरण के लिए 21 राज्यों में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोटिंग होगी.

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 07 मई को 94 सीटों पर वोटिंग होगी, चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर मतदान होगा, पांचवे चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर मतदान होगा तथा 7वें चरण के लिए 01 जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 4 जून को मतगणना शुरू होने के साथ ही परिणाम घोषित किये जायेंगे.

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement