दिनांक 31/01/2024 को विकासखण्ड धौलादेवी में प्रधान सहायक श्री आनन्द राम की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन विकासखण्ड धौलादेवी परिवार द्वारा किया गया। जिसमें उनके 39 वर्ष 5 माह की राजकीय सेवा में उनके कार्य की प्रशंसा की गयी।

Advertisement

समारोह में सुन्दर सिंह दरियाल खण्ड विकास अधिकारी, किशन राम एबीडीओ, रियासत खान एडीयो पंचायत, लाल सिंह बिष्ट, पंकज सनवाल, गीता जोशी, रीमा तडागी, ओ पी दयाल, अरविंद पांगती, मुकेश पुनेठा, रमेश कुमार, मृदुल भट्ट, सुंदर बिष्ट, किशन सिंह मलारा, त्रिभुवन भट्ट, हरीश बिष्ट, जगदीश बिष्ट, नवीन पांडे उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad