( सड़क के जाम से कब मिलेगी मुक्ति? एक स्थायी समस्या बन गयी है, लोगों की बसें, ट्रेन जाम से छूटना आम बात । ऐसे में कैसे होगा पर्यटन विकास?)

Advertisement

उत्तराखंड के देवभूमि के प्रवेश द्वार से ही जाम लगना एक आम बात हो गयी है। जिसके कारण लोगों को अच्छी खासी फजियत भुगतनी पड़ रही है।

बसें ट्रेन जाम चलते छूट जाना भी आम हो गया है। कैंची धाम से अल्मोड़ा के प्रसिद्ध चित ई, जागेश्वर धाम के मार्ग के खैरना , गरमपानी क्षेत्र में जाम लगना रोज मर्रा की बात हो गयी है। ऐसे में कैसे पर्यटन विकास होगा?देखिए जाम की फोटो।

Advertisement
Ad Ad Ad