(विश्व हिन्दू परिषद् आक्रोश में बाजार बंद कराने हेतु सुबह से सड़कों पर उतरे )
Advertisement

नैनीताल में अबोध बालिका के साथ हुये दुष्कर्म का मामला शांत नहीं हो रहा है, कुमाऊं में चारों तरफ चिंगारी फैल रही है। नैनीताल में साधु-संतों का आक्रोश, हल्द्वानी में आक्रोश बरकरार है।
पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन स्थिति सामान्य के दावे कर रहा है। इसी तर्ज पर विगत दिवस विश्व हिन्दू परिषद अलमोडा़ ने , व्यापार मंडल अलमोडा़ ने बैठक कर आक्रोश जताया, तथा पीड़िता को न्याय व आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने की सरकार से मांग कर आज विरोध में अल्मोड़ा बंद का एलान किया गया, जिसके चलते विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने अलमोडा़ बंद कराने की अपील को लेकर सड़कों पर जनता से अपील की है, ये बात दिगर है व्यापार मंडल अलमोडा़ ने बंद में सहमति नहीं दी है।
Advertisement


