( संगोष्ठियां केवल काव्य गोष्ठी तक सीमित न हो कर साहित्य के विभिन्न आयामों में केन्द्रित होगी, बालकों और युवाओं को साहित्य सृजन के प्रेरित किया जायेगा)

Advertisement

अखिल भारतीय साहित्य साहित्य परिषद की अल्मोड़ा इकाई का विधिवत गठन एवं कार्यकारी समिति का गठन प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखण्ड सुनील पाठक , कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांतीय संयुक्त मंत्री व संयोजक अल्मोड़ा जनपद मीनू जोशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन इकाई अध्यक्ष हेमा आर्या ‘शिल्पी’ द्वारा किया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती के श्री चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों को इकाई गठन की हार्दिक बधाई देते हुए नई साहित्यिक यात्रा का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर साहित्य के प्रचार–प्रसार हेतु विभिन्न साहित्यिक विधाओं पर कार्य करने के उद्देश्य से व्यापक विचार–विमर्श हुआ। कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाते हुए साहित्य को समाज के प्रत्येक स्तर तक पहुँचाने हेतु सार्थक सुझाव प्रस्तुत किए। संरक्षक मीनू जोशी ने कुछ मुख्य बिंदुओं की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया।
अध्यक्ष सुनील पाठक ने इकाई के विभिन्न पदों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए साहित्य परिषद के उद्देश्यों की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया, पदाधिकारियों की भूमिकाओं तथा भविष्य की योजना को स्पष्ट रूप से सभी के समक्ष रखा। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने साहित्य परिषद से संबंधित जानकारी प्रदेश अध्यक्ष से जाननी चाही, जिसे पाठक ने सहजता और स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ एडवोकेट व पत्रकार संजय कुमार अग्रवाल ने कहा प्रायः देखा जाता है कि अधिकांश संस्था अपनी गतिविधियों को सिर्फ काव्य गोष्ठी तक ही सीमित कर लेती है, हमारा प्रयास रहेगा साहित्य की प्रत्येक विधा पर कार्य किया जाय, तथा स्कूली बच्चों और युवाओं को भी साहित्य सृजन हेतु प्रेरित किया जाय, जिसे सभी सदस्यों ने हार्दिक स्वीकार कर गतिविधियों का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि साहित्य परिषद की अल्मोड़ा इकाई विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा युवा वर्ग में विभिन्न लेखन–आधारित गतिविधियों द्वारा साहित्य का प्रचार–प्रसार करेगी। साथ ही नए प्रतिभाशाली युवाओं को परिषद से जोड़कर साहित्यिक गतिविधियों को नए आयाम प्रदान किए जाएंगे।साहित्य परिषद — अल्मोड़ा इकाई (कार्यकारिणी संरचना) का गठन की पुष्टि भी प्रदेश अध्यक्ष , प्रांतीय संयुक्त मंत्री-संरक्षक अल्मोड़ा जनपद ने की।श्रीमतीअध्यक्ष हेमा आर्या ‘शिल्पी,’उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रा उप्रेती,महामंत्री श्री विपिन जोशी ‘कोमल’,श्रीमती वीणा चतुर्वेदी नगरमंत्रीश्रीमतीसोनूउप्रेती‘सांची,’कोषाध्यक्ष श्रीमती उमा तिवारी विधि सलाहकार व मीडिया प्रभारी संजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट अन्य सामान्य सदस्य मनोनीत किया गये है।
अंत में प्रांतीय संयुक्त मंत्री – संयोजक अलमोडा़ जनपद इकाई मीनू जोशी ने सभी का आभार व्यक्त कर गोष्ठी समाप्ति घोषणा करते हुए कहा शीध्र ही साहित्य परिषद की नियमित गोष्ठी और आयोजन कर संगठन की गतिविधियों को प्रचारित प्रसारित किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad