(विधायक ने पर्यटन सचिव से की दूरभाष वार्ता ।युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए तिवारी ने दिलवाई थी मंजूरी।- इससे पूर्व भी 2 बार उत्तराखंड सचिव से मिले।)

Advertisement

पर्यटन और होटल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अल्मोड़ा में बने फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) के अभी तक चालू ना होने से विधायक ने की पर्यटन सचिव से की वार्ता ।

जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की । मनोज तिवारी ने कहाइससे पूर्व भी 2 बार उत्तराखंड सचिव से वार्ता की, उन्होंने 2009 में दिलवाई थी मंजूरी।।) प्रदेशभर के युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर हेतु विधायक तिवारी ने फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को जल्द चालू करने के लिए पर्यटन सचिव से मंगलवार को दूरभाष के माध्यम से वार्ता की ।

विधायक ने एफसीआई के इतने वर्षो के बाद भी चालू ना होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । विधायक इस वार्ता से पूर्व भी दो बार उत्तराखंड सचिव से मुलाकात कर चुके हैं। विधायक मनोज तिवारी ने इस इंस्टीट्यूट को बनाने के लिए विधायक होते हुए कई बार सरकार से मांग की उसके उपरांत भारत सरकार ने 2009 में अल्मोड़ा में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को मंजूरी दी।

पर्यटन विभाग ने भवाली मार्ग में लोधिया के पास देवली-बर्शिमी मे भूमि चयनित की,संस्थान के जल्द संचालन शुरू होने से प्रदेशभर के युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है। इसके लिए विधायक द्वारा लगातार शासन से वार्ता की जा रही है । मनोज तिवारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहाजल्द से जल्द संस्थान को शुरू करवाने के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगा।।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement