कुछ समय तक शांत रहने के बाद जंगल में आग फिर धधक उठी। कैंची क्षेत्र में हाइवे से सटे जंगल आग की चपेट में आ गया। चीड़ के पेड़ तक आग से जल उठे। देर शाम तक जंगल से धुआं उठता रहा। जंगल में आग धधकने से हड़कंप मचा रहा। पुलिस, वन विभाग व स्थानीय लोगों ने अभियान चलाकर बामुश्किल आग पर काबू पाया।कोसी घाटी में आग की घटनाओं पर काफि हद तक अंकुश लगने से क्षेत्र के बाशिंदों ने राहत की सांस ली थी की मंगलवार को हाइवे पर स्थित कैंची क्षेत्र में जंगल आग की चपेट में आ गया। आबादी के समीप तक लपटें पहुंचने से हड़कंप मच गया। एकाएक आग की लपटों ने विकराल रुप धारण कर लिया। कई चीड़ के पेड़ भी आग की लपटों की चपेट में आकर धूं-धूं कर जल उठे। हवा के तेज झोंकों ने आग की रफ्तार दोगुनी कर दी। कुछ ही देर में आग ने जंगल के बड़े हिस्से को आगोश में ले लिया। सूचना पर चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी ने मय टीम मौके पर पहुंचे। वन विभाग व स्थानीय लोगो की मदद से बामुश्किल आग को काबू किया गया। हालांकि देर शाम तक जंगल से धुआं उठता रहा। जंगल से उठी आग की लपटों के विकराल रुप को देखने के लिए हाइवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों व पर्यटकों का जमघट लग गया। क्षेत्रवासियों ने जंगलों को आग से बचाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad