अल्मोड़ा के स्पोर्ट्स स्टेडियम का नामकरण पर्वत पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर “हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम” रखा गया है।विगत तेईस जुलाई को श्रीमती रेखा आर्या मंत्री खेल व युवा कल्याण ने 429*11लाख रूपए की लागत से सुधार कर लोकार्पण किया गया जो क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है, पर जो लोकार्पण शिलापट्ट लगाया गया है उसमें “स्पोर्ट्स स्टेडियम अलमोडा़”ही लिखा गया।

Advertisement

जब कि पूरा नाम “हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम”है।इस शिलापट्ट में पर्वत पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा का नाम न होना कहीं न कहीं पर्वत पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा के प्रति सम्मान पर प्रश्न चिन्ह है। उचित होगा कि इस शिला पट्ट पर “हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम “अंकित कराया जाय।जो इस महान विभूति के प्रति सम्मान होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement