( दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़ी, कांग्रेस का हाथ थामा)

Advertisement

अल्मोड़ा विकास खण्ड लमगडा के भागांधौली में आयोजित कांग्रेस पार्टी बैठक में को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में ‘पांच न्याय’ और 25 गारंटी का वादा किया गया है।

कांग्रेस का यह घोषणा पत्र लोकसभा चुनाव में भारी विजय दिलायेगा।कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय को शामिल किया है।पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 फीसद को खत्म करने का वादा किया है।पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के अंतर्गत देश के 25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है।

‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का भी वादा किया है। वहीं, श्रमिक न्याय के तहत पार्टी ने मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन देने का वादा किया है।

नारी न्याय के तहत पार्टी ने सत्ता में आने पर महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवारों की महिला को एक लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने का वादा भी किया है।इसके अलावा पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सत्ता में आने पर धनशोधन कानून को भी खत्म करने का वादा किया है।

उन्होंने लोगों से अपील की आगामी 19 अप्रैल को कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को अपने भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।इस अवसर पर मोहन सिंह देवलियाल भुपाल चंद्र,सरूली देवी ,मुन्नी देवी ,गीत देवी ,नीमा देवी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण बैठक में पीतांबर पांडे , महेंद्र मेरे दीवान सतवाल ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत पान सिंह बरगली , रमेश बिष्ट राजेंद्र सिंह विनवाल,नवीन कोली, प्रेम बल्लभ ,दया पांडे ,नरेंद्र प्रसाद, नंदी देवी चंदन सिंह देवरिया , जगत राम आर्य, जगदीश राम आर्य,चंदन बोरा मोहन नगर कोटी ,दीपक मलार कुंदन कुंजवाल देवेंद्र धोनी सहित आदि लोग मौजूद थे

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement