गरमपानी– बेतालघाट ब्लॉक में कार्यकर्त पंचयात सचिव पीताम्बर आर्य के बेतालघाट से हलद्वानी स्थानांतरित होने पर बेतालघाट तथा गरमपानी में सम्मान समारोह किया गया। जिसमें ब्लॉक के 50 से अधिक ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों शामिल हुवे।

Advertisement

इस दौरान प्रधान संगठन द्वारा पंचायत सचिव पीताम्बर आर्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सराहनिय कार्यो को बताया गया तथा उनके नए कार्य क्षेत्र में जाने की सुभकामनाये दी गयी।

इस दौरान प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष कन्नू गोस्वामी, संजय बिष्ट, त्रिलोक शाही, कैलाश बधानी, हरीश गिरी, सविता विष्ट, नीरू बधानी, खीम सिंह, प्रदीप कुमार, कविता आर्य, नरेश अशवाल, विजय नेगी, गौरव रावत, राजू कुमार, दीपक कुमार, एल डी आर्य, पीयूष कुमार, बीना बेलवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad