( संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पी सी जोशी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।)
उत्तराखण्ड प्रेस क्लब, अल्मोड़ा द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई वरिष्ठ व युवा पत्रकारों को सम्मानित किया गया।समारोह में प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य दयाशंकर टम्टा, संस्थापक सचिव प्रकाश पन्त, युवा पत्रकार किशन जोशी तथा पत्रकार एवं नगर निगम सभासद रोहित कार्की को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष गिरीश पन्त संचालन रमेश जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सम्मानित पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज का आईना बताया और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाये रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम मे सम्मानित संस्थापक सदस्य दया शंकर ने प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुवे प्रेस क्लब के गठन में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार पी सी, जोशी संस्थापक अध्यक्ष दीप जोशी के व भूमि में सहयोग करने वाले गौरी शंकर साह के अविस्मरणीय योगदान को आज भी याद किया गया।
साथ ही संस्थापक सचिव वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पन्त , एडवोकेट गिरीश पन्त के योगदान को भी याद किया , सम्मानित होने वाले पत्रकार प्रकाश पन्त ने प्रेस क्लब के संभावित कार्यक्रमों पर सुझाव दिये युवा पत्रकार किशन जोशी ने कहा कि वह अभी भी पत्रकारिता सीख रहे है अख़बारों का संज्ञान लेना भी जरूरी है वरिष्ठ अधिवक्ता , पत्रकार नगर निगम अल्मोड़ा के निर्वाचित पार्षद रोहित कार्की मे कहा कि हमेशा सहयोग करते रहेंगे , सचिव रमेश जोशी व अध्यक्ष गिरीश पन्त ने सबका आभार व्यक्त किया ।


