नही मिल पाया लोगो मुवावजा
गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के काकड़ीघाट से क्वारब तक चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसमे एन एच विभाग द्वारा मार्ग के चौड़ीकरण के साथ डामरीकरण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, जिसमे अभी तक बाजार के कई लोगो को मुवावजे की राशि नही मिल पाई है।
जानकारी के अनुसार 3 वर्ष पहले भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के काकड़ीघाट से क्वारब तक 10 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था जिसमे एन एच विभाग द्वारा राजमार्ग के बगल के कई कास्तकारों की भूमि पर राजमार्ग बनाने हेतु अधिग्रहण की गई थी।
जिसमे 1 वर्ष पूर्व 30 से अधिक लोगो की भूमि को एन एच विभाग द्वारा रजिस्ट्री करवा कर राजमार्ग बना दिया गया लेकिन अभी तक 30 से अधिक लोगो को मुवावजे की कोई राशी नही दी गयी है। जिनमें सुयालखेत, गंगरकोट, क्वारब, नैनीपुल के भूमि धारकोंहीरा सिंह, नवीन सिंह, लीला देवी, किशन सिंह, लीला जीना लोगो का कहना है कि विभाग ने मुवावजे की राशी देने की बात कर कर पहले ही भूमि की रजिस्ट्री करवा दी गई लेकिन अभी तक कोई भी मुवावजा वितरित नही दिया गया है, जिसमे लगातार विभाग को मुवावजे की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग द्वारा रोजना कागजो के नाम पर लोगो को परेशान किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार का कोई मुवावजा नही दिया जा रहा है।
कोटजमीनों की रजिस्ट्री की बाद लोगो को जरुरी कागजो को जमा करने को कहा गया है, जिससे उनको मुवावजा वितरित किया जा सके। वही मुवावजे के वितरण के लिए ड्राफ्ट बनाए जा रहे है, जल्द ही सभी लोगो को मुवावजा वितरित कर दिया जाएगाविजय कुमारई ईइन एच विभाग