डे केयर सेंटर अलमोडा़ के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी व महासचिव एम सी कांडपाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस व गांधी जयंती के अवसर पर आगामी दो अक्तूबर को कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें स्थानीय गांधी पार्क चौघानपाटा से अलमोडा़ इंटर कालेज तक पद चलन कार्यक्रम होगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं, युवाओं व संभ्रांत नागरिक भाग लेंगे तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होगें,जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अलमोडा़ आलोक कुमार पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलमोडा़ देवेन्द्र पींचा होगें।अधिक से अधिक भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी है।
Advertisement
Advertisement


