( भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३ एक जुलाई से लागू होगें)

उत्तराखंड उच्चन्यायालय, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा के सभी विद्वान अधिवक्तागण के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता,2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ श्री श्रीकांत पाण्डेय जी, माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष महोदय,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर जजी परिसर अल्मोड़ा के सभागार में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 25/06/2024 से 29/06/2024 तक आयोजित किया गया है।

एवं इस कार्यक्रम में माननीय अपर जिला जज,अल्मोड़ा श्री रमेश सिंह,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,अल्मोड़ा श्री दयाराम,सिविल जज (सीनियर डिवीजन) श्री रविन्द्र देव मिश्र, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) श्रीमती शुभांगी गुप्ता व न्यायिक मजिस्ट्रेट, अल्मोड़ा श्री रवि अरोड़ा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisement