बागेश्वर। रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना बागेश्वर जनपद से सामने आई है जहां एक बेटे ने अपनी मां दुष्कर्म का शिकार बना दिया. घटना राजस्व पुलिस क्षेत्र का है.

Advertisement

राजस्व पुलिस क्षेत्र नौगांव के अंतर्गत एक गांव में मां के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला ने तीन दिन पहले ही अपने ही पुत्र पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

पीड़ित मां की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी पुत्र पर बीएनएस की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया था. शनिवार को पीड़िता का जिला चिकित्सालय बागेश्वर में मेडिकल परीक्षण कराया गया मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि सामने आई है.

राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता ने बताया कि आरोपी पुत्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है. बताया जा रहा की पुत्र ने घर में ही घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
Ad Ad Ad