जनपद के अंतिम छोर पर निवासरत व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने एवं उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत रामलीला मैदान में उक्त कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद लोकसभा अजय टम्टा द्वारा किया गया ।

Advertisement

तत्पश्चात श्री टम्टा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहनों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया व जनपद के विकास हेतु कुल 22 करोड़, 56 लाख रुपए की धनराशि के 08 कार्यों/योजनाओ का लोकार्पण एवम शिलान्यास भी किया गया।

कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवम प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों एवम जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। व इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका राजेंद्र रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा राकेश देवलाल,जिलाधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, एसडीएम सदर अनिल कुमार शुक्ला, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी सीवीओ डा. पंकज जोशी द्वारा किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement