उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक सेवा रथ द्वारा अल्मोड़ा जिले में तीन दिवसीय जागरूकता शिविर व प्रचार प्रसारों के लिए जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा कौशल किशोर शुक्ला जी के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा के निर्देशानुसार पैरा लीगल वालिटियर भावना तिवारी व नीता नेगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर विधिक सेवा रथ का अल्मोड़ा जिले में राजा आनन्द सिंह बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा चौराहे से शुभारम्भ किया गया व विद्यार्थियों की जागरूकता हेतु विधिक सेवा रथ से विधिक जागरूकता, लोक अदालत से संबंधित वीडियो दिखाई गई तथा पांडेखोला, स्यालीधार, कोसी बाजार, कठपुडिया, द्वारसों, मजखाली, गनियाधौली में आमजन मानस को विधिक जागरूकता के विषय में जानकारी दी व ताड़ीखेत नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूकता हेतु विधिक सेवा रथ से विधिक जागरूकता, लोक अदालत से संबंधित वीडियो दिखाई गई।विधिक सेवा रथ में प्रथम दिवस पराविधिक स्वयंसेवक भावना तिवारी, नीता नेगी, हेमा लोहनी,मो0 वसीम,प्रतिसार निरीक्षण पुलिस लाईन अल्मोड़ा से का0 263 ना0 पु0 अरविन्द कुमार व का0 93 ना0 पु0 उपेन्द्र सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्षेत्र, निशुल्क कानूनी सहायता तथा निशुल्क रूप से अधिवक्ता दिलाये जानेे, महिलाओं के अधिकार इत्यादि विषयों पर जागरूक कर सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तके वितरित कर प्रचार प्रसार किया गया।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement