आज दिनांक 12 अगस्त को हिंदू सेवा समिति द्वारा बांग्लादेश मैं रह रहे हिंदुओ पर अत्याचार के विरोध मैं धरना प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश के अत्याचारी मुसलमानो और भारत मैं आए रोहंगियो का पुतला फूका गया और बांग्लादेश मैं रह रहे हिंदूओ के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करी की किस तरह ये है।

Advertisement

वान छोटे छोटे बच्चो और महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे है अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नही जब बांग्लादेश से लगता हुआ पश्चिम बंगाल दूसरा कश्मीर बन जायेगा,, और भारत तेरे टुकड़े होंगे नारा लगाने वाले अपने नापाक इरादों मैं सफल हो जाए
यह विरोध हिंदू सेवा समिति द्वारा किया गया और देश मैं रह रहे रोहंगिए मुसलमानो को देश से बाहर खदेड़ने के लिए भी एक जुट होने को कहा गया यह एक सोची समझी साजिश है जिस तरह ये पूरे पहाड़ी क्षेत्रों मैं बाबा भिखारी फेरी वाला बन कर घुस रहे है

इसके लिए सभी को अपनी आंखे खुली रखनी पड़ेगी अन्यथा कुछ वर्षो मैं इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ेंगे, अगर सरकार कोई कड़े कदम नहीं उठाती है तो पहाड़ों की आबो हवा खराब होने मैं भी समय नहीं लगेगा ।

विरोध प्रदर्शन मैं समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, मनोज अरोड़ा सचिव कमल साह सुशील साह, दीपक साह नीरज बोरा भैरव गोस्वामी बलवंत राना हरीश कनवाल दर्शन रावत अजय वर्मा मुकुल जोशी जगमोहन बिष्ट अमित शाह मोनू विनीत बिष्ट अर्जुन चीमा चंदन बहुगुणा मनीष कनवाल राहुल अधिकारी दीपेश जोशी पंकज वर्मा रितेश पांडे कुनाल न्याल युवम वोहरा मनोज वर्मा कांची आशु गोस्वामी विनोद गोस्वामी मनीष जोशी भुवन वर्मा आनंद कनवाल नीरज जोशी आशीष भारती नरेंद्र विक्की मुकेश गुर्रानी अशोक बिष्ट सागर कुमार मनीष खाती राहुल वोहरा नंद कुमार गौरव कुमार अभय साह ,मुकेश जोशी किशन राम,आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad