हल्द्वानी,श्री रामलीला मैदान में रामलीला संचालन समिति की एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता समिति के रिसीवर एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री ए पी बाजपेयी द्वारा की गई बैठक में आगामी होलिका दहन को लेकर व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री के निर्देशन में विचार विमर्श हुआ।
इसके पश्चात आने वाले होलिका दहन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें दिनांक 20 मार्च को प्रातः 9:00 बजे प्राचीन होलिका दहन स्थल पर एवं पटेल चौक में चीर बंधन का कार्यक्रम किया जाएगा।
इसके पश्चात 24 तारीख को रात्रि 11:30 पर होलिका दहन प्राचीन होलिका दहन स्थल सिंधी चौराहे पर किया जाएगा। रंग 25 मार्च को खेला जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सिटी मजिस्ट्रेट ए बी बाजपेई व्यास जी श्री पुष्कर शास्त्री जी, प्राचीन देवी मंदिर के गणेश दत्त जोशी जी संचालन समिति के विवेक कश्यप, एन बी गुणवंत, भवानी शंकर नीरज ,मनोज गुप्ता भोलानाथ केशरवानी प्रदीप जनोटी, तनुज गुप्ता सौरभ अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, पंडित विवेक शर्मा, तरंग अग्रवाल, अजय मुन्ना, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।