( अजय भट्ट ने केन्द्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी , व राज्य सरकार के मुखिया धामी का आभार व्यक्त किया)।

नैनीताल उघमसिंह नगर के सांसद, केन्द्रीय रक्षा राज्य व पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने एक विज्ञप्ति जारी कर, कहा है,उनके संसदीय क्षेत्र,उत्तराखण्ड राज्य के जनपद नैनीताल में गोला नदी पर बहुप्रतिक्षित जमरानी बांध परियोजना के अवशेष कार्यों की लागत रु0 3678.23 करोड को दिनांक 21.02.2024 को उत्तराखण्ड सरकार के माननीय राज्य मंत्रीमंडल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्रस्तावित परियोजना से हल्द्वानी शहर की वर्तमान जनसंख्या लगभग 4.80 लाख एवं वर्ष 2051 हेतु आंकलित जनसंख्या 10.51 लाख को वार्षिक 42.70 एम०सी०एम० पेयजल उपलब्ध कराये जाने एवं उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश राज्यों के चार जनपदों के 57065 है0 क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।

माह जनवरी 2024 में परियोजना हेतु National Board of Wild Life (NBWL) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की Standing Committee की बैठक में परियोजना हेतु वांछित National Tiger Conservation Authority (NTCA) की NOC हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई है। उक्तानुसार स्वीकृतियां प्राप्त हो जाने से परियोजना निर्माण हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो गई हैं जिससे बांध को धरातल पर उतारने की कार्यवाही सम्भव हो पायी है।

परियोजना स्वीकृति हेतु मैं श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं श्री पुष्कर सिंह धामी जी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार को साधुवाद एवं हार्दिक बधाई देता हूँ।

Advertisement