( रामकृष्ण कुटीर के संस्थाध्यक्ष के ब्रह्मलीन होने पर होगा आयोजन)
Advertisement
रामकृष्ण कुटीर अलमोडा़ के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज ने बताया है कि रामकृष्ण कुटीर के संस्थाध्यक्ष स्वामी स्मरानंद महाराज दिनांक 26/03/2024 को ब्रह्मलीन हो गये है।
उनकी स्मृति में रामकृष्ण कुटीर अलमोडा़ में दिनांक सात अप्रैल को स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक भक्त जनों से आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया गया है।
Advertisement


