सांख्यिकीय एवम कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी क्रम में आठवें दिवस गणेश मंदिर स्थित कार्यालय से स्वच्छता रैली तल्ला खोलटा से सिमकानी मैदान एवम फिर सिमकनी मैदान से तल्ला खोल्टा को निकाली गई एवम विभिन्न जगहों पर स्वच्छता कैंप लगाया गया।चिन्हित जगहों पर साफ सफाई की गई एवम जन सामान्य को जागरूक किया एवम स्वच्छता के महत्व को बताया गया।

जन सामान्य से स्वच्छता की अपील की गई।कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी भरत कुमार सोहेला ने किया।विभाग से राहुल कुमार, लोकेंद्र , योगेन्द्र एवम अन्य कर्मचारी एवम अधिकारी उपस्थित रहे। भरत कुमार सोहेला द्वारा बताया गया की दिनांक 13.07.2023 को महा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा सोहला नेजन सामान्य से अनुरोध किया गया की महात्मा गांधी की स्वप्नों का भारत बनाने में अपना अपना योगदान देना सुनिश्चित करे।

Advertisement