( पांच महीने में भी नहीं हो पाया लगभग दो किमी सड़क के सीवर लाईन व सड़क सुधार का काम, प्रदेश मुख्यमंत्री धामी भी कर चुके हैं यात्रा, वीवीआईपी पर दस दस किमी की सड़क चंद दिनों में तैयार हो जाती है, तो इसमें देरी क्यों? विभाग ने ३१म ई तक यातायात प्रभावित का पत्र जारी किया है।)

अल्मोड़ा शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सिवर लाईन के काम चलते पांच माह होने के बाबजूद लगभग दो किमी सड़क ठीक नहीं हो पायी है।इस कार्य को लेकर स्थानीय विधायक, मनोज तिवारी, भाजपा नेता, क्षेत्रीय पार्टी के नेता व व्यापार मंडल ने अनेक बार धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी पर ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

इतना ही नहीं स्थानीय विधायक मनोज तिवारी को दलबल के साथ चक्का जाम भी करना पड़ा। फिर काम शुरू हुआ है लेकिन धीमी गति से, यातायात प्रभावित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा- विधायक मनोज तिवारी ने नगर की जाखनदेवी सड़क मार्ग के सीवर लाईन कार्य के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करके 12 मई तक हरहाल में सड़क मार्ग में डामरीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को दिये हैं।

श्री तिवारी ने ऎडाध्यो फर्निचर से लक्ष्मेश्वर तक सड़क मार्ग में बिछाई जाने वाली सीवर लाईन के पाईपों का कार्य दिन के बजाय संध्याकाल से आरम्भ करने के निर्दॆश दिये हैं। उन्होंने कहा हैं। कि सीवर लाईन बिछाने के कार्य को तीव्रगति से पूर्ण किया जाय। ताकि क्षेत्र सहित नगर की जनता को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े ।

वहीं जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने जाखंन देवी में सीवर लाइन पड़ने से मार्ग में उत्पन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात करी और समस्याओं से अवगत कराया और संबधित विभाग जल निगम की लचर कार्यशैली पर वार्ता की,एक महीने की परमिशन लेकर 5 महीने काम को खीच दिया गया है और काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है पूरे नगर का यातायात और व्यापार खतम हो चुका है।

व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी महोदय से इस कार्य को रात मै कराने की अपील की गई है और संबधित विभाग और अधिकारियो की ढिलाई बरतने पर इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने को भी कहा गया है, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से समस्त व्यापारियों की तरफ से निवेदन करा की बचे कार्य को जल्द से जल्दअपनी निगरानी मै पूरा कराए , और कार्य को रात को कराया जाए दिन भर रास्ता बंद न किया जाए, व्यापारियों और आम जनता की तकलीफ को नजर अंदाज न किया जाए जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिलने वालों में जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा , वरिष्ट नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी सयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल जिला मंत्री अतुल पांडे जिला संरक्षक राकेश तिवारी नगर उपसचिव आशीष भारती, जिला उपाध्यक्ष पवन साह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे

Advertisement