उत्तराखंड की साहित्यकारों की जानी-मानी संस्था “छंजर सभा”की मासिक काव्य गोष्ठी हुयी
( जाने-माने साहित्यकारों ने पहलग्राम पर तथा अनेक विधाओं में काव्य पाठ किया)उत्तराखंड की साहित्यकारों की जानी-मानी संस्था छंजर सभा कीप्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली काव्य गोष्ठी 26 अप्रैल को सायं 5:00 बजे से श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में संपन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, नवीन बिष्ट द्वारा की गई, मुख्य अतिथि स्वरूप विनोद जोशी रहे तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार एवम् शिक्षाविद् नीरज पंत जी द्वारा किया गया।गोष्ठी में त्रिभुवन गिरिमहाराजडॉ.धाराबल्लभ,श्रीमती नीलम नेगी,मोहन लाल टमटा, ध्रुव टमटा, विनोद जोशी जी, विपुल जोशीश्री नवीन बिष्ट जी,श्री मोहन लाल टमटा जी, नीरज पंत, रमेश चंद्र लोहुमी सहित अन्य अनेक साहित्य प्रेमी व श्रोता उपस्थित रहे.उपस्थित कवियों ने प्रकृति,श्रृंगार,महिला सरोकार,वर्तमान राजनीति ,पहलगाम आतंक सहित अन्य अनेक सम सामयिक विषय आधारित काव्य,गीत,ग़ज़ल,हास्य व्यंग विधाओं पर हिंदी व कुमाउनी में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं.काव्य गोष्ठी की विशेषता रही कि अनेक कवियों ने पहलग्राम की आतंकी घटना पर अपनी रचनाओं के माध्यम से दुख, आक्रोश व वेदना के भावों को बड़े मार्मिक रूप से अभिव्यक्ति प्रदान की. जिसने माहौल को गमगीन बना दिया. सभी उपस्थित साहित्यकारों ने विषयगत चिंतनयुक्त चर्चा भी की।( रिपोर्टिंग साभार , नीलम नेगी, वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद्)


