गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब पुल के पास एक बार फिर से पहाड़ी दरक गयी, जिससे पहाड़ी से भारी मलवा पुल के बगल में गिर गया, हालांकि मलवा आने से कुछ देर मार्ग में आवाहजी रोकी गयी, जिसके बाद मार्ग को पूर्ण रूप से खोल दिया गया।
Advertisement
बताते चले कि पिछले 10 दिनों के भीतर क्वारब पुल के ऊपर पहाड़ी से 3 बार भारी मलवा आ चुका है, जिससे अब पहाड़ी के निचे से यात्रा काफी खतरनाक हो चुकी है, जिससे अब कभी की बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुवी है।
Advertisement


