(राष्ट्र नीति संघ ने पेश किया सबसे ऐतिहासिक स्वास्थ्य संबंधी दृष्टि पत्र: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व गुणवत्ता हेतु अनेक सुझाव दिये, ज्ञापन नहीं एक लघु शोध है।)
राष्ट्र नीति संगठन द्वारा जिला प्रशासन अल्मोड़ा को एसडीएम के माध्यम से और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी को एक ज्ञापन जो अल्मोड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व पेयजल के कायाकल्प करने संबंधी सुझावों से सम्बंधित दिया।संगठन के विनोद तिवारी ने बतायाइस दृष्टिपत्र (ज्ञापन )को तैयार करने में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों जिसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों शिक्षा भी दो सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकारों और अस्पताल के मरीजों की राय गई थीबहुत सूत्रीय सुझावों को शामिल किया गया जिनमें मुख्य बिंदु रहे अस्पताल में दवाइयां की उपलब्धता को सुनिश्चित करवाना एवं आधुनिकतम मशीनों को उपलब्ध करवाना साफ सफाई और स्वच्छता के विषय में विशेष तंत्र की स्थापना करना छोटे बच्चों की जीवन रक्षा प्रणाली को मजबूत करना अल्मोड़ा में डायलिसिस संबंधी सुविधा को उपलब्ध करवाना इसके अलावा महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्गों के लिए रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति और वही अस्पताल में भोजन की गुणवत्ता को लेकर के एक निगरानी तंत्र की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा गया अस्पतालों को विशेषज्ञ के रूप में विकसित करना तथा एक निगरानी तंत्र जिसमें डॉक्टर सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार अधिवक्ता एससी-एसटी ओबीसी और महिला वर्ग के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हो जो कि प्रत्येक माह पर बैठक करें और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समाधान करने का एक तंत्र स्थापित हो।राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि लंबे समय के रिसर्च और मेहनत के बाद यह दृष्टि पत्र तैयार किया गया है यदि जिला प्रशासन इसे अमल में लाता है तो निश्चित तौर पर एक महान परिवर्तन स्वास्थ्य के क्षेत्र में होगाज्ञापन देने वालों जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर गोविंद लाल बाल्टियाल जी राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी जी, अधिवक्ता दीवान सिंह लटवाल जी, और आनंद सिंह बिष्ट जी मौजूद रहे।।।