राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबांज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ विधिवत संपन्न हो गया ।

मुख्य अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार जी ने शिविरार्थियो से शिविर में सीखी बातों को जीवन में उतरने की अपील की ,राजकीय हाईस्कूल काफली के अध्यापक श्री आनंद पांडे जी ने शिविर में शिविरार्थियो से कहा कि समाज में श्रमदान जैसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करें।

इस अवसर पर प्राध्यापिका डॉ मंजू चंद्र ने शिविरार्थियो से शिविर मे सीखे गए अनुभवों को आत्मसात करने तथा समाज मे प्रचार प्रसार करने लिए कहा गया ।

तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह ने सप्तम दिवस की आख्या प्रस्तुत की , शिविरार्थियो ने इस संबंध में सप्तम दिवस में सीखे गए अपने अनुभवों को सांझा किया ।

शिविर में सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थियों के रूप में मनीषा आर्या और किरन , टीम लीडर मे रेखा पांडे और नारायण सिंह , भोजन व्यवस्था में उमा जोशी, डायरी लेखन में रेखा पांडे, प्रार्थना में नीलम , सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भावना, हिमांगी, मनीषा, और गंगा नेगी चार्ड प्रतियोगिता में अंबेडकर सदन से माधुरी, हिमांगी, भावना, किरन अब्बल रहे ।

इन सभी को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर आशीष प्रदान किया गया और सभी के मंगलमय होने की कामना की गयी ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजीव कुमार महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक राजकीय हाईस्कूल काफली के प्रधानाध्यापक श्री आनंद पांडे कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह व शिविर के समस्त शिविरार्थी उपस्थित रहे 𝕝

Advertisement