बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अंकित साह ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण की। श्रीकैंची धाम की एसडीएम मोनिका ने उन्हें ब्लॉक कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान ज्येष्ठ उप प्रमुख भावना जोशी, कनिष्ठ उप प्रमुख लीला राम समेत ब्लॉक के सभी 30 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख साह ने कहा कि पूरे ब्लॉक में विकास कार्य प्रमुखता से किए जाएंगे। सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। यहां खंड विकास अधिकारी पंकज जोशी, दिनेश सैनी, वीरेंद्र भंडारी, भावना जोशी, लीला राम, पूनम अधिकारी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad