तीन माह से खराब जाखन देवी मार्ग मै धुल मिट्टी से व्यापारी वर्ग ओर आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है, नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा मार्ग मै सोलिंग का कार्य पूरा कराके यातायात को पहले की तरह सुचारू कराया गया,, जिससे थोड़ा बहुत आराम मिला था,पर तहसील दार महोदया द्वारा शीघ्र डामरीकरण के आश्वासन पर व्यापार मंडल द्वारा स्थानीय व्यापारियों और जनता को शीघ्र डामरीकरण के लिए आश्वस्त किया गया क्योंकि जिलाधिकारी द्वारा pwd विभाग से शीघ्र टेंडर के लिए कहा गया था जिससे कार्य जल्दी कराया जाए, पर pwd ओर पेयजल विभाग की नकारा हरकतों से हालात और भी खराब हो गये है जिस कारण जिला व नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा,समस्त व्यापारी ओर क्षेत्र की जनता को चुनाव का बहिष्कार होने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

Advertisement

इस प्रकरण मै जिलाधिकारी महोदय से भी वार्ता करी गई, महोदय द्वारा शीघ्र संबधित विभाग से वार्ता की गई,क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन भी दिन रात इस रास्ते से गुजर रहा है और सभी ने अपनी अपनी आंख बंद कर ली है, चुनाव मै वोट देकर या न देकर भी कोई फायदा नही, कोई भी कार्य आम जनता की तकलीफों से बड़ा नही होता है ।

आचार संहिता का बहाना नही चलेगा, शीघ्र अगर यह कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापार मंडल स्थानीय व्यापारियों व आम जनता के साथ रोड पर उतरेगा, फिर कोई भी मुकदमा दर्ज हो, जनता की पीड़ा से बड़ी समस्या कोई नही, मुलाकात करने मै जिलाध्यक्ष सुशील साह जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी नगर अध्यक्ष अजय वर्मा महिला उपाध्यक्ष जया साह उपाध्यक्ष मुकुल जोशी उपाध्यक्ष नरेंद्र साह सचिव वकुल साह उपसचिव अश्वनी नेगी उपसचिव आशीष कुमार कोसाध्यक्ष कुनाल न्याल स्थानीय प्रतिष्ठित व्यापारी कृष्ण मुरारी अग्रवाल, जिला मंत्री अतुल पांडे, दीवान गोनी, ललित जोशी, मनोज जोशी, संजय पाल, विक्रम साह, हेमंत पांडे, भुवन तिवारी, दीवान बिष्ट, संतोष जोशी, मंजू साह, विपुल साह, जय गुरुरानी, नीरज गुरुरानी, दिनेश पांडे, शरद गुरुरानी, विवेक कनवाल, आदि व्यापारी उपस्थित थे

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement