गरमपानी– अतिक्रमण को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद आज एन एच विभाग तथा राजस्व विभाग की सयुक्त टीम द्वारा कैची से क्वारब तक सड़को की नाप जोक कर लोगो को नोटिस दिये गए, जिसमे लोगो किसी भी हाल में 13 तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए।

बताते चले कि उच्च न्यायालय के आदेश पर आज एन एच विभाग के ए ई रमेश पाण्डेय राजस्व विभाग की सयुक्त टीम द्वारा भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के कैची से क्वारब तक 2 टीमो द्वारा सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए 50 से अधिक लोगो को नोटिस दिए गए, जिसमे बाजार के दुकानदार, फड़ व्यपारी, ठेले व्यपारी इत्यादि लोग शामिल रहें। जिनको साफ तौर पर निर्देश जारी किए गए कि 13 अगस्त तक किसी भी हाल में अतिक्रमण को हटाया जाए, वही लोगो को नोटिस मिलने के बाद जगह जगह लोगो के बीच हड़कंप मच गया, जिससे लोगो द्वारा विभाग से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई,वही एन एच विभाग के ए ई रमेश पाण्डेय ने बताया कि सभी अतिक्रमण करने वालो को नोटिस दे कर खुद ही अतिक्रमण को हटाने को कहा गया है जिसमे अतिक्रमण ना हटाने पर सभी लोगो पर कार्यवाही के निर्देश दे दिये गए। इन दौरान राजस्व निरिक्षक नरेश असवाल, विजय नेगी, मोहम्मद शकील, गौरव रावत, हरीश नेगी, महेश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement