गरमपानी। बेतालघाट ब्लाक के व्यासी में शनिवार को मिटोरस ट्रस्ट उद्यम संस्था और हैप्पी चील्ड्रेंस लाइब्रेरी कैलाश पुष्प के संयुक्त तत्वावधान में सीम,व्यासी गांव में खुशी का एक दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य पहाड़ की महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का है। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए लघु, खेलने के लिए अलग अलग खेलों की व्यवस्था, सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम, उद्यम स्टॉल, ब्यूटी स्टॉल, सेल्स स्टॉल,स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई।

Advertisement

जिसमें आस पास के क्षेत्रों की तीन सौं से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 60 से अधिक सास बहुओं को साड़ियां उपहार स्वरूप दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे मोहन दा अमित भट्ट और उनकी टीम ने अपनी पहाड़ी कॉमेडी से महिलाओं को खूब हंसाया कार्यक्रम में अरुण तिवारी ने संगीत और गायन पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में आए कई महिला समूहों द्वारा झोड़े,नृत्य और गायन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपना खुद का कारोबार करने का अवसर प्रदान करना हैं। कार्यक्रम का संचालन जाया साह ने किया में उद्यम संस्था और खुशी का एक दिन की ओर से संस्था के संस्थापक पंकज वाधवा और अंजली नबियाल, प्रबंध शोभा लोहनी, अतुल साह, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, राहुल जोशी, ललित जोशी, खीम सिंह, नवीन कनवाल, अरुण तिवारी, गोविंद चिलवाल,धीरज, आरती कनवाल मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement