पनुवानौला: लगातार हो रही बारिश से प्रसिद्ध झाँकरसैम मंदिर की पार्किंग व बारात घर मे पेड़ गिरने से मंदिर की पार्किंग व बारात घर क्षतिग्रस्त हो गए है,काना के प्रधान दान सिंह व बुजुर्ग बीर सिंह मेहता ने बताया पेड़ लगभग 200 साल पुराना रहा होगा, भनोली एस डीएम एन एस नगन्याल ने मौके का मुआयना किया ,मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष देवी दत्त पांडेय,प्रधान काना दान सिंह मेहता,बीर सिंह,रमेश सिंह व दिनेश रावत आदि मौजूद थे ।
Advertisement
Advertisement


