देशभर से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है। अब से उत्तराखंड की सीमा में एंट्री करने वाले सभी वाहनों में डस्टबिन (कूड़ेदान) या कचरा बैग रखना अनिवार्य हो गया है। इस नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों के चालान भी काटे जाएंगे।

Advertisement

चलाया जाए चेकिंग और चालान अभियान-यूपी ,दिल्ली ,हरियाणा समेत सभी बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले अधिकांश वाहनों में डस्टबिन का प्रयोग नहीं हो रहा है, जबकि प्रदेश सरकार ने वाहनों में डस्टबिन लगाना अनिवार्य किया हुआ है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वाहनों में डस्टबिन लगाने के नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। कहा, यह देखने के लिए चेकिंग और चालान अभियान चलाया जाए। मुख्य सचिव ने कहा, राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इसमें पर्यटकों, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसियों और वाहन चालकों की भी भूमिका है। कहा, परिवहन विभाग ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं।

दूसरे राज्यों को भेजा पत्र

मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्तों को भी पत्र लिखा गया है। बताया गया है कि चारधाम यात्रा के दौरान वाहन में बैठे यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकते। उन्हें वाहनों में ही कचरा एकत्रित करने की व्यवस्था बनानी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा पर आने वाले वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि प्रत्येक वाहन में गारबेज बैग हो। आमजन को व्यापक स्तर पर इसकी जानकारी दें। उन्होंने इस संबंध में दूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसी व वाहन चालकों से भी संवाद व समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement