( गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान कोसी ने आवेदन पत्र मांगें अंतिम तिथि पांच अक्टूबर)
पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण एवं आजीविका कार्यक्रम (इआईएसीपी), जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा, को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वन्य मौन पालन पर हरित कौशल विकास कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।
जिसके अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर माह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र दिया जायेगा, जिसका उपयोग अभ्यर्थी भविष्य में स्वरोजगार एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे तथा प्रशिक्षण के दौरान इन अभ्यर्थियों को मास्टर प्रशिक्षक (एमटी)/विषेषज्ञ के रूप में तैयार किया जायेगा।
यह कार्यक्रम मा0 प्रधानमंत्री जी के कौशल भारत मिशन के अनुसरण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वरोजगार अपनाकर मुख्य धारा में जोड़ने हेतु किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु सम्पूर्ण जानकारी एवं नामांकन हेतु विवरण संस्थान की वैबसाईट पर उपलब्ध है तथा ऑनलाईन नामांकन की अंतिम तिथि दिनांक 05 अक्टूबर, 2024 है।