“Digital India New India”हिंदी अंग्रेजी दोनों में लेखन ,31अक्टूबर अंतिम तिथि अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा मण्डल ने अवगत कराया है कि प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी ‘‘ढाई आखर‘‘ राष्ट्रीय स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन दिनॉंक 01 अगस्त, 2023 से दिनॉंक 31 अक्टूबर, 2023 तक डॉक विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

Advertisement

इस प्रतियोगिता का लेखन विषय “Digital India for New India” निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में लिखे जा सकते है, जो चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमण्डल को सम्बोधित होंगे। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु तक अन्तर्देशीय पत्र वर्ग, लिफाफा वर्ग एवं 18 वर्ष की आयु से अधिक में अन्तर्देशीय वर्ग, लिफाफा वर्ग है। लिफाफा वर्ग में शब्द सीमा 1000 व अन्तर्देशीय पत्र वर्ग में शब्द सीमा 500 शब्द है। प्रतियोगिता में केवल उन्हीं पत्रों को शामिल किया जायेगा जो हाथ से लिखे होंगे। अन्तर्देशीय पत्र व लिफाफे नजदीकी डाकघरों से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि ‘‘प्रमाणित किया जाता है कि मेरी उम्र दिनॉंक 01-01-2023 को 18 वर्ष से कम/अधिक है। प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने पर प्रतिभागी की आयु का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना होगा। लिफाफे/अन्तर्देशीय पत्र के सबसे ऊपर ‘‘ढाई आखर‘‘ अवश्य लिखा होना चाहिए तथा प्रेषक का पूरा नाम व पता मोबाईल नम्बर दर्ज होना चाहिए। लिफाफे/अन्तर्देशीय पत्रों को पत्र पेटी के माध्यम से अथवा सीधे अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा मण्डल को भेज सकते है। उन्होंने बताया कि परिमण्डल स्तर पर प्रत्येक वर्ग में तीन उत्कृष्ट पत्रों का चयन पुरस्कार हेतु किया जायेगा तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हेतु नामाकिंत कर निदेशालय भेजा जायेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement