नई दिल्ली।भारतीय डाक विभाग ग्राहकों को लगातार बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है! अगर आपको नकदी की जरूरत है और एटीएम जाने का समय नहीं है तो डाकिया घर पर ही नकदी पहुंचा जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी आईपीपीबी ने आधार के जरिये घर पर नकदी देने की सेवा शुरू की है।

आईपीपीबी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा, अगर आपके पास एटीएम जाने का समय नहीं है तो आपके घर पर आधार के जरिये हम पैसा देंगे।

इसके तहत कोई भी व्यक्ति आधार के बायोमैट्रिक का उपयोग कर नकदी ले सकता है.आईपीपीबी ने शुरू की घर पर नकदी देने की सुविधावह इसके जरिये भुगतान भी कर सकता है।

ऐसे बैंक खातों का आधार से जुड़ना जरूरी है। इस सेवा के जरिये ग्राहक बैलेंस की जानकारी, नकदी निकासी और पैसे को भेजने का काम कर सकते हैं।

Advertisement