आज देश के प्रधानमंत्री मंत्री ने नैनीताल के युवा के घोडा़पुस्तकालय की तारिफ की। इसके साथ साथ अमरोहा की नदी के साथ सामूहिक प्रयासों के परिणाम की भी सराहना की। एक महिला की बेरोजगारी से शुरू हो,औरों को रोजगार देने तक मुकाम में पहुँचने की सराहना कर प्रेरणा लेने की अपील की।

Advertisement

इसके साथ उन्होने कहा अब त्यौहारों का समय आ रहा है देश वासियों को कुछ न कुछ जरूर खरीदना है, इस मौके पर लोकल फार वोकल पर खरीदी कर देश के विश्वकर्मा भाई, व उद्यमी भाई की भी कमाई बढा़यी जाय तथा देश के विकास की गति बढ़ायी जाय।

आज प्रधानमंत्री ने मन की बात में सम्बोधन में बार बार परिवारवासी कहा। इसके अतरिक्त मोदी ने कहा स्वच्छ भारत मिशन अभियान में आगामी रविवार एक अक्टूबर को घर घर सफाई अभियान में अपनी भागीदारी कर बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे।

पर्यटन के क्षेत्र म में मोदी जी ने कहा आगामी २७सित्मबर को विश्व पर्यटन दिवस है। इसको बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्यों कि यही एक ऐसा क्षेत्र है जहाल कम लागत से अधिक लाभ के साथ देश को विश्व के मानचित्र में आसानी से लाया जा सकता है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement