( जनपद न्यायाधीश अलमोडा़ श्रीकांत पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की, न्याय प्रणाली को गति प्रदान करने का ठोस प्रयास,Digitization of Record Room(रिकार्ड रूम का डिजिटाईजेशन)

Advertisement

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला न्यायालय अल्मोड़ा में रिर्काड रूम के डिजिटाईजेशन का कार्य आज दिनांक 11.02.2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा उद्घाटन किये जाने के पश्चात प्रारम्भ हो चुका है जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण न्यायिक रिकोर्ड की स्कैनिंग कर रिकोर्ड का डिजिटाईजेशन किया जाएगा।

रिकोर्ड रूम में डिजिटाईजेशन उपरान्त अपीलीय न्यायालय में तलब किया जाने वाला न्यायिक रिकोर्ड एक क्लिक पर ही अपीलीय न्यायालय में उपलब्ध हो जाएगा जिससे वादकारीयो को त्वरित न्याय हेतु गति प्रदान होगी एवं समस्त रिकोर्ड डिजिटल रूप में भी संरक्षित रहेगा।

इस मौके पर सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, श्री रविद्र देव मिश्र सिविल जज (सी0डि0) अल्मोड़ा एवं जिला न्यायालय अल्मोड़ा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह तड़ागी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेन्द्र पाल सिंह, सिस्टम सहायक श्री आनन्द जोशी, सहायक केन्द्रीय साघ्यपाल श्री शुभम सैनी एवं अन्य कर्मचारीगण तथा डाटा साॅफट कम्पनी की ओर से प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री राजकुमार यादव एवं आई0टी0 इंजीनियर श्री कुलदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad