( राम ज्योति यात्रा पर अल्मोड़ा में गोलीकांड, आगजनी और बेकसूरों की गिरफ्तारी की दास्तां आज भी रोंगटे खड़े कर देती है।)
धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं प्रभार द्वारा आगामी तेरह अक्टूबर को“राम ज्योति आंदोलन – सम्मान समारोह” का आयोजन कर 35 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को नमन किया जायेगा।35 वर्ष पूर्व अल्मोड़ा की पवित्र धरती पर प्रारंभ हुए राम ज्योति आंदोलन की 35वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में धर्म जागरण समन्वय (कुमाऊँ संभाग), अल्मोड़ा द्वारा विशेष “राम ज्योति आंदोलन – सम्मान समारोह” आयोजित किया जा रहा है।
यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होटल सुनीता सन सिटी, अल्मोड़ा में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, पूर्व सांसद श्री बलराज पासी, विधायक श्री बंशी धर भगत, महापौर अजय वर्मा, विभाग प्रचारक कमल जी तथा श्री सुरेश शर्मा (पूर्व विभाग प्रचारक, अल्मोड़ा) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
इस आयोजन में राम ज्योति आंदोलन के वीरों का सम्मान, छोटी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन,रामजन्म आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी।धर्म जागरण समन्वय पदाधिकारियों के अनुसार इस समारोह का उद्देश्य भक्ति, आस्था और राष्ट्रसेवा की भावना को पुनः जागृत तथा युवा पीढ़ी को प्रेरित किया जायेगा।
कार्यक्रम के संयोजक राजीव गुरुरानी ने बताया कि 13 अक्टूबर 1990 को अल्मोड़ा में निकली राम ज्योति यात्रा के दौरान आज़ादी के बाद पहली बार गोली चली, लाठीचार्ज हुआ, अनेक वाहन आग की भेंट चढ़े और कई रामसेवकों को जेल भेजा गया।
इस घटना ने अल्मोड़ा के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी, जब अनेक युवाओं ने साहसपूर्वक राम नाम की ध्वजा ऊँची रखी।उन वीर रामसेवकों के त्याग, तप और बलिदान को स्मरण करते हुए 35 वर्ष बाद यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।



