( सैम्पलिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा, व्यापारी कारोबार कर रहे हैं, कोई स्मेक चरस नहीं बेच रहे, घबड़ाने की जरूरत नहीं)
व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष अजय वर्मा ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमे उन्होंने सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों के हो रहे शोषण पर व्यापारियों को विश्वास दिलाया है कि कोई भी व्यापारी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है कोई भी विभाग या कोई भी अधिकारी आपका व्यापार मंडल के होते हुए शोषण नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि व्यापारी कोई चरस या अफीम का काम नहीं कर रहा है जो उसे घबराने की जरूरत है।
घबराएंगे वह अधिकारी जो बेवजह व्यापारी को परेशान करके अपनी जेब गर्म कर रहे हैं अगर हमारे किसी भी व्यापारी को परेशान किया गया तो बीच बाजार में इन अधिकारियों का घिराव भी किया जाएगा और उनके खिलाफ मोर्चा भी खोला जाएगा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा ने काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को विश्वास दिलाया है कि वह किसी भी समय और किसी भी हाल मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे, उन्होंने त्योहारों के सीजन को देखते हुए यह भी कहा है कि जैसे ही त्यौहार आते हैं यह व अधिकारी बाजार क्षेत्र में आकर व्यापार और बाजार पर दुष्प्रभाव डालते हैं।
इनको अगर इनको धर पकड़ करनी है तो यह जिले के बॉर्डर क्षेत्र में भी घर पकड़ कर सकते हैं और आने वाली आपत्तिजनक चीजों जैसे मिलावटी चीजों को मिलावटी खोए को मिलावटी मक्खन मिलावटी घी को जिले की सरहद में भी रोक सकते हैं
परंतु ये ऐसा नहीं कर रहे है जबरदस्ती व्यापारियों को परेशान करना इनका पेशा बन गया है पर अब व्यापारी को घबराने की कोई जरूरत नही हैघबराने की जरूरत होगी तो इन अधिकारियों को होगी।