अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे क्वारब के पास लगातार मलवा आने से बंद हो रही रोड से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, इसके साथ ही पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर पूर्व दर्जा मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने अपने बयान में कहा कि अल्मोड़ा की लाइफ लाइन कही जाने वाली अल्मोड़ा भवाली हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास पहाड़ी से मलवा आने से आए दिन बंद हो रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।

Advertisement

अचानक आ रहे पहाड़ी से इस मलवे के कारण रोड कभी भी बंद हो जा रही है जिससे यात्री रास्तों में ही फंस जा रहे हैं और बड़ी मुश्किल से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं । उन्होंने कहा कि आए दिन अचानक बंद हो जा रही इस रोड को लेकर जहां जनता परेशान हो रही है वहीं पर्यटन के साथ-साथ व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि यथाशीघ्र प्रमुखता से इसका समाधान निकाला जाए जब तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक कोई अतिरिक्त समाधान ढूंढा जाए जिससे जनता को हो रही इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।

उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे पहाड़ों को काटना यह दर्शाता है की प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि क्वारब के पास पहाड़ी को जिस तरीके से बिना भूगर्भ और जानकारों की राय लिए काटा गया उसका नतीजा है कि आज वह पहाड़ लगातार टूटकर गिर रहा है लगातार टूट रही पहाड़ी से आए दिन मलवा आने से रोड बंद हो रही है तो दूसरी ओर उसे क्षेत्र में बसे लोगों के लिए भी यह खतरे से खाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कहते हैं कि सड़क सुधारीकरण को लेकर उनके पास धन की कोई कमी नहीं है, पूरे देश में सड़क सुधारीकरण को लेकर जितनी भी धन की आवश्यकता होगी वह सब पूरी कर दी जाएगी और सड़क मार्गों को हर हाल में दुरुस्त रखा जाए। वहीं दूसरी ओर हमारे सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा अपने ही संसदीय क्षेत्र के सड़क मार्ग को लेकर किस तरीके से लापरवाह बने हुए हैं कि अब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पाए,यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारे सांसद केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को इस परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है ।

ऐसा लगता है कि उनको जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं , जो आए दिन बंद हो रही रोड के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी बारिश हुई नहीं है यदि लगातार बारिश होगी तो यहां की स्थिति और भी भयानक हो सकती है उन्होंने कहा कि यदि 1 महीने के अंदर इस समस्या का हल नहीं किया गया तो वह जनता को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग अधिशासी अभियंता रानीखेत के कार्यालय में आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे,जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement