(नगर अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के बन्द पड़े कल्मठों को जल्द खोला जाय। वैभव पांडेय )

Advertisement

विगत दिवसों हुयी बारिश ने बंद कल्मठों की पोल खोल दी है।पार्षद हनुमान मंदिर वार्ड अधिवक्ता वैभव पांडे ने नगर निगम अंतर्गत बंद पड़े कल्मठों को अविलंब खोलने की मांग की है।श्री पांडे ने कहा है कि नगर अंतर्गत अधिकांश जगह कल्मठ बंद पड़े हैं तथा उन्हें सुधारीकरण की दरकार है जिससे नगर की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बरसात के मौसम में देखा गया है कि बंद एवं क्षतिग्रस्त कल्मठों के कारण सारा गंदा पानी लोगों के घरों में घुसता है और दुर्घटना का सबब बनता है।

इस बार भी बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कल्मठ कुछ इसी और इशारा दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को अपनी सड़कों पर बने कल्मठों की समय-समय पर सफाई करनी चाहिए एवं क्षतिग्रस्त कल्मठों को दुरूस्त करना चाहिए।

विशेष तौर पर बरसात के मौसम से पहले लोक निर्माण विभाग को सतर्कता दिखाते हुए नगर निगम अंतर्गत सारे बंद पड़े कल्मठों को तत्परता के साथ खोल देना चाहिए था जिससे कि बरसात के मौसम में हानि की आशंका न हो। उन्होंने कहा कि नगर के बंद पड़े कल्मठ इस ओर इशारा कर रहे हैं कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कल्मठों से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन बंद पड़े एवं क्षतिग्रस्त कल्मठों के कारण बरसात के मौसम में नगर के नागरिक हमेशा तनाव में रहते हैं कि कब बारिश का गंदा पानी उनके घरों की सुरक्षा दीवारों, घरों एवं आंगन को ध्वस्त ना कर दे। उन्होंने कहा कि अब बरसात में केवल दो माह का समय शेष है।

ऐसे में लोक निर्माण विभाग को गंभीरता से इस विषय को लेना चाहिए तथा अल्मोड़ा नगर में जितने भी कल्मठ हैं उनकी तरीके से साफ सफाई करनी चाहिए तथा क्षतिग्रस्त कल्मठों का सुधारीकरण करना चाहिए।उन्होंने कहा कि जनहित के इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए वे विभाग से अपील करते हैं कि 15 दिनों के भीतर लोक निर्माण विभाग नगर निगम अंतर्गत सभी कल्मठों की साफ सफाई कर इनमें पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि यदि विभाग इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेता है और 15 दिन के भीतर नगर निगम अंतर्गत सभी कल्मठों को दुरूस्त कर उनकी सफाई नहीं की जाती है तो लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया जाएगा एवं इस बीच में यदि बारिश या पानी की निकासी न होने से नगर के किसी भी भवन को कोई खतरा उत्पन्न होता है तो इसकी भी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और उसके सक्षम अधिकारियों की होगी।उन्होंने कहा कि विगत दिनों केवल दो दिन की बरसात ने ही लोक निर्माण विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।इसलिए विभाग अविलम्ब नींद से जागे और कल्मठों को सुधारें।

Advertisement
Ad Ad Ad