(सत्ता पक्ष के काम करने के समाचार बाद, स्थानीय राजनैतिक पार्टी व संगठन सक्रिय, विपक्ष कांग्रेस विधायक मौन,निर्माण एजेंसीया इस मानसून में सुनिश्चित करे कि रानीधारा लिंक रोड में लोगो के घरों में पानी रोकने की व्यवस्था हो। संघर्ष समिति)

Advertisement

विगत दिवस रानीधारा मोटर मार्ग को लेकर भाजपा व स्थानीय पार्टी व आंदोलनकारियों ने अलग अलग बयान जारी किये। काम शुरू होने के बाद एक नया मोड़ आ गया है, अब आंदोलन कारियों ने कहा है निमार्ण कार्यदायी संस्था सुनिश्चित करें कि पानी मकानों में न आये। आंदोलन के चलते आज दिनांक 27/06/2024 को रानीधारा लिंक के पुनर्निर्माण के लिए रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले छठे दिन भी धरना जारी रहा,।

धरना स्थल पर नगरपालिका के द्वारा बताया गया300 मीटर के मार्ग में कार्य चल रहा है,साथ ही कुछ दिन पूर्व हुई नई निविदा के 150 मीटर का कार्य किया जाएगा,इसके अतिरिक्त रानीधारा सड़क निर्माण संघर्ष समिति की सहायक अभियंता लो0नी0वी0 से धरना स्थल पर वार्ता हुई,उनके अनुसार 66.31 लाख का बजट इस मार्ग में डामरीकरण के लिए विभाग के पास है,उन्होंने बताया कि यह बजट मार्ग में डामरीकरण ले लिए है,किंतु इस मार्ग में तकनीकी दृष्टि से सी0सी और इंटरलॉकिंग ही सम्भव है,इसके रूपांतरण के लिए फ़ाइल शासन को भेज दी गयी है,संघर्ष समिति को दो माह में कार्य प्रारम्भ होने का समय दिया गया है,जिसमे इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स व सी0सी0 मार्ग का निर्माण किया जाएगा। संघर्ष समिति ने तय किया है कि कार्यदायी संस्था रानीधारा वासियो को सुनिश्चित कराए कि उनके द्वारा किये गए कार्य के बाद किसी के घर मे बरसात का पानी नही जाएगा,साथ ही लो0नी0वी0 सुनिश्चित करें कि किस दिवस से उनके द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स व सी0सी0 मार्ग का कार्य प्रारंभ होगा,तभी संघर्ष समिति धरने को स्थगित करेगी,यह भी तय किया गया कि जब तक मार्ग का कार्य लो0नी0वी0 द्वारा प्रारंभ नही होता आंदोलन जारी रहेगा।धरना स्थल पर मौजूद मंजू पंत ने ने कहा कि सीवर लाइन बनने से लोगो के घरों में पानी आ रहा है,उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिना इंजिनयरिंग की जांच के यदि सीवर लाइन शुरू की गई तो वो आमरण अनशन,आत्मदहा करने को मजबूर हो जाएगी, क्योंकि सीवर लाइन अभी चालू भी नही है और उनके घर मे पानी जाने लगा है,जिससे मकान को खतरा हो गया है।

इसके अतिरिक्त संघर्ष समिति ने कहा कि जो लोग रानीधारा सड़क निर्माण संघर्ष समिति पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे है उन लोगो को कहा कि इस लिंक रोड के पुनर्निर्माण में वे धरने का नेतृत्व करें, हम उनका स्वागत करते है,हम उनके नेतृत्व में इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए संघर्ष को तैयार है।

आज धरने को समर्थन देने के लिए पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक व उनके साथी उपस्थित थे,बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि रानीधारावासी इस सड़क के निर्माण में चल रहे इस धरने में संगठित हो जाए,तभी रोड का निर्माण संभव है।

आज के धरने में धरने के सयोजक विनय किरौला,बिट्टू कर्नाटक,मीनू पंत,अर्चना पंत,आशीष जोशी,गीता पंत,मनीषा पंत,सुशीला बिष्ट,हिमांशु पंत,राहुल पंत,पवन पंत,बीना पंत,नीमा पंत,हंसी रावत, उमा अलमिया,भगवती डोगरा, प्रतिमा सिजवाली,कमला द्रमवाल, माया कांडपाल,भावना रावत,ज्योति पाण्डेय,दीपाली पांडेय,माया बिष्ट,रघुनाथ सिंह,सुमित नज्जोन, मोहित गुप्ता,बी0एन0 पंत,मनमोहन सिंह,एस डी बिष्ट,बी0डी0कर्नाटक,रोहित शैली आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी जो विपक्ष से है उनका कोई बयान इस सम्बन्ध में आज दिन तक नहीं आया, गौरतलब है उनके पैर में चोट लगने से प्लास्टर चढ़ा है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement