अल्मोड़ा। रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा स्याळीधर के पास एक महिला के मकान के गिर जाने के बाद प्राथमिक सहायता के रूप जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया, रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष को स्याळीधार के क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी द्वारा सूचना दी गयी कि स्याळीधर में एक मकान गिर गया है जिसमे रहने वाली एक महिला और उसके दो बच्चे बेघर हो गए है और उनके पास जीवन यापन करने का खतरा हो गया है इसलिए इन्हें कुछ सहायता मिल सकती है इसलिए रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सूचना प्राप्त होते है प्राथमिक सहायता के रूप में राशन, त्रिपाल, कम्बल, फर्स्टएड किट, और कुछ आर्थिक मदद की गई, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना ही इस प्रकार के कार्यों के लिए की गई है जिससे जरूरतमंद लोगों पर सहायता पहुंचाई जा सके उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है वह जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करेगी रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष विनीत बिष्ट ने कहा कि जरूरतमंदों तक पहुंचने का प्रयास और उन्हें प्राथमिक सहायता पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है और रेड क्रॉस सोसाइटी इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा रही है और इसलिए रेड क्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम तुरंत घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को प्राथमिक सहायता प्रदान करें घटनास्थल पर जाने वालों में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष विनीत बिष्ट कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा , दीवान सिंह बिष्ट,आनंद सिंह बगड़वाल मनोहर सिंह नेगी डॉक्टर जेसी दुर्गापाल,हितेश नेगी, मन्नू रावत, लाल सिंह लटवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement