हाईकोर्ट के आदेश के बाद गरमपानी खैरना में लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। सोमवार को खैरना मुख्य बाजार से 15 से अधिक लोगों ने खुद अतिक्रमण खाली करने शुरू कर दिए हैं। कैंची तक सड़क किनारे अस्थाई खोखे लोगों ने छोड़ दिए हैं। प्रशासन 16 अगस्त से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। हाईकोर्ट ने प्रदेश भर में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में नैनीताल जिले में प्रशासन ने हर मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे अतिक्रमण चिह्नित कर लिए हैं। भवाली से खैरना के बीच अब तक 300 से अधिक अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए जा चुके हैं। जिसमें कई भवनों के साथ ही दुकानें व अस्थाई फड़ तक शामिल हैं। ऐसे में नुकसान से बचने को लोगों ने खुद ही अपने अतिक्रमण तोड़ने शुरू कर दिए हैं। खैरना से कैंची के बीच कई लोगों ने अपने फड़ खाली कर दिए। कोश्या कुटोली के एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि 16 अगस्त से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Advertisement