जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के चलते रोड़ के चौड़ीकरण के नाम पर दो सौ साल से पुराने एक मुखी, दो मुखी, तीन मुखी, चार मुखी, पांच मुखी आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखें जाने वाले एक हजार देवदार के पेड़ को काटना अब आध्यात्म से जोड़ दिया है। पोस्टर के माध्यम से कहा गया है जागेश्वर शिवजी के धाम की पहचान देवदार पेड़ है, जो सरकार इन्हें काटेगी, उसे शिव जी श्राप देंगे
Advertisement
Advertisement


